हरियाणा सरकार से एनएच किनारे ढाबे खोलने की रखी मांग: सीएम जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश में खुले बाज़ार और उचित मूल्य की दुकानों में चावल, गेहूं, आटा, दालों, तेल और चीनी जैसी आवश्यक खाद्य वस्तुओं का पर्याप्त भंडारण है।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय रहते मध्य प्रदेश और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों से दालों की आपूर्ति करने के उचित प्रबंधन करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होेंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपील की है कि हिमाचल प्रदेश के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री लेकर आने वाले ट्रकों के चालकों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर कुछ ढाबे खोलने की इजाजत प्रदान की जाए। जय राम ठाकुर ने कीटनाशकों, फफूंदनाशकों और अन्य पौध संरक्षण सामग्री की उपलब्धता की आलोचना करते हुए औद्यानिकी विभाग को आदेश दिए कि बागवानों व किसानों तक इनकी सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। वही, किसानों की मांग के अनुसार सभी प्रकार की पौध संरक्षण सामग्री उन्हें घरों के समीप मुहैया करवाई जाए इसलिए बागवानी केन्द्रों में भीड़ एकत्रित न हो।
RANJANA