हरियाणा सरकार रबी की फसल खरीद पर किसानों को देगी बोनस
हरियाणा सरकार ने कोरोना के मचे कोहराम के कारण रबी फसलों की खरीद में होने वाली देरी को देखते हुए किसानो को बोनस देने का निर्णय लिया है, इसलिए उनकी क्षति की अदायगी हो सके. इसके लिए प्रति क्विंटल सवा सौ रुपये तक का बोनस दिया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, 6 मई से 31 तक बिक्री पर प्रति क्विंटल 50 रुपये और 1 से 30 जून तक 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा. यदि पांच मई तक खरीद पूरी कर ली जाती है तो बोनस नहीं मिलेगा. इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हरियाणा के अतरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने विभाग के निदेशक को यह आदेश सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दे सरकार ने यह निर्णय लिया है और सभी खरीद केंद्रों को इसका पालन करना होगा.
RANJANA