हरियाणा सरकार मंत्रियों पर हुई मेहरबान
हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में शामिल मंत्रियों के लिए पहली बैठक सौगात भरी रही। प्रदेश सरकार ने सभी मंत्रियों के आवास भत्ते में 20 हजार रुपये मासिक की बढ़ोतरी की है। साथ ही बिजली व पानी के खर्च के लिए 20 हजार रुपये मासिक अलग से मिलेंगे।
राज्य सरकार ने हालांकि सभी मंत्रियों के लिए चंडीगढ़ में आवास का बंदोबस्त कर रखा है, लेकिन यदि किसी मंत्री को सरकारी आवास नहीं मिल पाता है तो उसे अब एचआरए की मद में 60 हजार रुपये मासिक के बजाय 80 हजार रुपये मासिक मिलेंगे। 20 हजार रुपये बिजली पानी खर्च के जोड़कर यह राशि एक लाख रुपये मासिक हो जाएगी।
POSTED BY
RANJANA