हरियाणा सरकार ने तब्‍लीगी जमातियों पर अपनाया कड़ा रुख

निजामुद्दीन मरकज से हरियाणा में आकर छिपे जमातियों के प्रति हरियाणा सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। अब छिेपे तब्लीगी जम‍ातियों के विरुद्ध हत्‍या के प्रयास का केस दर्ज किया जाएगा। छिपे हुए जमातियों को बुधवार शाम तक तक स्वयं बाहर आकर अपने आपको आत्मसमर्पण करने का समय दिया गया था। इस अवधि तक 190 से अधिक जमातियों ने स्वयं को पृथक-पृथक जिलों में प्रशासन के सामने पेश कर दिया। राज्य में तब्लीगी जमातियों की संख्या अब 1560 से अधिक हो चुकी है। इनमें 80 से अधिक तब्लीगी ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित है। इसके बाद मिले तब्‍लीगी जमातियों के विरुद्ध हत्‍या के प्रयास का मुकदमा दर्ज होगा।

हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि किसी भी जिले में बुधवार शाम पांच बजे के बाद छिपे हुए तब्लीगी जमाती के पकड़े जाने पर उसके खिलाफ हत्या के भादसं की धारा 307 में केस दर्ज किया जाएगा। फिर उसकी कोरोना वायरस की होगी अगर टेस्ट संक्रमित रहा तो यह केस चलता रहेगा। रिपोर्ट
नकारात्मक आयी तो भादसं की धारा 307 हटा दी जाएगी।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *