हरियाणा सरकार ने जनता को दिया डिजीलॉकर का तोहफा
हरियाणा सरकार ने अब डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रदेश में पेपरलेस, कैशलेस और फेसलेस प्रशासन देने की तैयारी कर ली है। इसके तहत प्रदेश में लोगों को डिजिटल फार्मेट में दस्तावेज एवं प्रमाण-पत्र जारी करने और उनका सत्य की जाँच पड़ताल करने के लिए एक ‘क्लाउड प्लेटफॉर्म’ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से डिजीलॉकर शुरू किया है।
हरियाणा सरकार द्वारा सभी सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, स्वायत्त निकायों, शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों में डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म शुरू करने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में सभी विभागों और एजेंसियों को जारीकर्ता या रिक्वेस्टर के रूप में अपना पंजीकरण करवाना होगा।
POSTED BY
RANJANA