हरियाणा सरकार के नए मंत्रियों को मिले नए आशियाने
हरियाणा सरकार के नए मंत्रियों को चंडीगढ़ में अपने नए आशियाने मिल गए हैं। इन मंत्रियों को सेक्टर सात, तीन और सोलह में जगह दी गई है। कोठी नंबर 79 को लेने में फिलहाल किसी मंत्री ने रुचि नहीं दिखाई है। ऐसा कहा जाता है, कि इस कोठी में जो मंत्री रहता है, वह हार जाता है।
वही मंत्री अनिल विज ने इस बार फिर से चंडीगढ़ में सरकारी कोठी नहीं ली है। पिछली सरकार में भी विज मंत्री थे, लेकिन उस वक्त भी विज ने सरकारी मकान लेने से इंकार कर दिया था। विज मूल रूप से अंबाला छावनी के रहने वाले हैं और रोजाना अंबाला से चंडीगढ़ अपने कार्यालय आते हैं,
दूसरी ओर, मंत्री मूलचंद शर्मा को अब चंडीगढ़ सेक्टर सात में कोठी नंबर 75, मंत्री रणजीत सिंह को सेक्टर तीन में कोठी नंबर 32, मंत्री ओमप्रकाश यादव को कोठी नंबर 68, मंत्री कमलेश ढांडा को कोठी नंबर 73, मंत्री अनुप धानक को कोठी नंबर 76, मंत्री संदीप सिंह को कोठी नंबर 72 व मंत्री जय प्रकाश दलाल को सेक्टर 16 में केाठी नंबर 239 अलॉट कर दी गई है। मुख्य सचिव कार्यालय से मंत्रियों को कोठियां अलॉटमेंट संबंधी निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
POSTED BY
RANJANA