हरियाणा सरकार उठाएगी कोरोना के मरीजों के उपचार का खर्च
हरियाणा में कोरोना से लड़ाई के बीच राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार कोरोना के पीड़ितों के इलाज का सारा खर्च उठाएगी। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के इलाज पर होने वाला पूरा खर्चा भी सरकार करेगी। सीएम ने इसके लिए सभी औद्योगिक घरानों, प्राइवेट कंपनियों से भी मदद मांगी है।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि ई-पेमेंट के हिसाब से जो लोग भुगतान करेंगे, उन्हें प्रोत्साहन किया जाएगा। बता दे बिजली तथा सीवरेज व पानी के बिल की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 अप्रैल तक किया गया है। इस अवधि में किसी तरह का सरचार्ज व जुर्माना नहीं लगेगा। सीएम ने मोटर व्हीकल एक्ट के टैक्स की डेट भी बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी है,
RANJANA