हरियाणा विधानसभा स्पीकर बने भाजपा के सबसे बुर्जुग विधायक ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा विधानसभा के 14वें सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है तो वहीँ प्रोटेम स्पीकर बनाए गए रघुबीर कादियान ने सभी 90 विधायकों को शपथ दिलवाई। वहीं, दूसरी बार पंचकूला से विधायक चुनकर आए ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा विधानसभा के स्पीकर चुने गए। 71 वर्षीय ज्ञानचंद गुप्ता भाजपा के सबसे बुजुर्ग विधायक हैं।
साथ ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा सत्र से पहले चंडीगढ़ हरियाणा सचिवालय में पदभार संभाला वहीँ सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ सचिवालय की 5वीं मंजिल पर स्थित अपने दफ्तर में पहुंचे। यहां सीएम ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया।
बता दे सत्र से पहले भाजपा और कांग्रेस विधायकों की अलग-अलग बैठक हुई और दोनों पार्टियों ने विधानसभा सत्र को लेकर आगामी रणनीति बनाई। भाजपा विधायकों की बैठक सीएम आवास पर हुई थी।
POSTED BY : KRITIKA