हरियाणा में हुई बहुमत से दूर भारतीय जनता पार्टी
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. तो वहीँ महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की जोड़ी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी के लिए तैयार है, लेकिन हरियाणा में भाजपा को झटका लगा है. बीजेपी हरियाणा में बहुमत के आंकड़े से दूर है, इसी उम्मीद में कांग्रेस और जेजेपी अपनी कोशिशें जारी कर रही हैं और सरकार बनाने में जुट गई हैं.
बता दे हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से दूर हो गयी है जिसके चलते हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने पद से इस्तीफा दिया है साथ ही सुभाष बराला खुद भी टोहाना से चुनाव हार गए हैं और पार्टी आलाकमान के मनमुताबिक नतीजे भी नहीं आए हैं. वहीँ गृह मंत्री और बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए सुभाष बराला को फटकार भी लगाई है.
POSTED BY : KRITIKA