हरियाणा में सेवाओं व बिजनेस को मिली इजाजत
हरियाणा में लॉकडाउन मेें कई व्यवसायों व फैक्टरियों को आज से छूट मिली है और इनका आज से प्रचालन होगा। इसी के साथ ही कई व्यापारिक गतिविधियों और सेवाओं को भी आज से इजाजत दी गई है। इस बीच 3 मई तक लाॅकडाउन के बाद हरियाणा में आज से उद्योगों का काम शुरू हो सकता है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने जरुरी अनुदेशों को लागू किया हैं।
उद्योगों व प्रतिष्ठानों के प्रचलन के लिए उद्योगपतियों को सरकार से इजाजत प्राप्त करनी होगी। हर तरह की लघु उधोग के संचालन के लिए सरकार ने नियम तय कर दिए हैं। यह अनमति रेड जाेन के कंटेनमेंट इलाको को छोड़कर अन्य क्षेत्रों के लिए दिए गए है। उद्योगों तथा अन्य प्रतिष्ठानों के संचालन के लिए ऐसे आवेदनों की जांच एवं मंजूरी के लिए खंड, कस्बा और शहर स्तरीय समितियां गठित की गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम, डीएसपी, बीडीपीओ एवं सहायक श्रम आयुक्त की कमेटी द्वारा 25 व्यक्तियों तक के लिए और शहरी क्षेत्रों में एसडीएम, डीएसपी, नगर निगम के ईओ/सचिव तथा सहायक श्रम आयुक्त की कमेटी द्वारा पास की इजाजत दी जाएगी,
RANJANA