हरियाणा में लॉकडाउन के नियमों उल्ल्घंन करने पर 598 हुए गिरफ्तार
हरियाणा में लॉकडाउन के नियमों का कुछ लोग उल्ल्घंन कर रहे है, इसी दौरान विभिन्न जिलों में 400 एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें 598 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि 4356 वाहनों के चालान किए गए हैं। जिसमें से सैकड़ों वाहन पकड़े गए हैं।
वही, हरियाणा के मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों को अनुदेश दिए हैं कि वह विदेश से आने वाले सभी लोगों की सूची अद्यतन करें और उन पर निरंतर चिकित्सीय जांच करें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी संबंधित उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने संबंधित अधिकार क्षेत्र में स्थापित किए गए कोरोना के अस्पतालों में मुहैया सुविधाओं का भी जायजा लें।
RANJANA