हरियाणा में निजामुद्दीन मरकज के मुखिया के छिपे होने की मिली सूचना

देश भर में तब्लीगी जमातियों के द्वारा कोरोना वायरस फैलाने के आरोपित निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना साद कांधलवी के हरियाणा में होने की सूचना मिली हैं। इसके इस दृष्टिकोण से खुफिया एजेंसियां क्रियात्मक हो गई हैं। इस दौरान हरियाणा सरकार ने मौलाना साद का स्थान प्राप्त कर उसे पकड़ने के लिए एक समूह का गठन कर दिया है। इसी के साथ हरियाण सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मौलाना साद को पकड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुलिस उस तक जल्‍द की पहुंच जाएगी। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि मौलाना साद हरियाणा में हुआ तो उसे दो दिन में पकड़ लेंगे।

इसी के साथ गृह मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें खबरें मिली हैं कि मौलाना साद नूंह इलाके में कहीं छिपा हुआ है,परन्तु हमारी खुफिया एजेंसियां अभी तक किसी सख्त परिणाम पर नहीं पहुंची हैं। हमारी इंटेलीजेंस को लगता है कि वह उत्तर प्रदेश में कहीं छिपा हुआ है, परंतु अगर साद ने हरियाणा को अपने छिपने का अड्डा बना रखा है तो ऐसी खबरों को सरकार किसी भी तरह से नजर अंदाज नहीं करेगी और इसलिए समूह का गठन किया जा चुका है।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *