हरियाणा में किसानों को मिली बड़ी राहत
हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन महासंघ लिमिटेड ने किसानों को डीएपी खाद पर 50 रुपये प्रति बैग की विशेष छूट दी है। बता दे यह छूट 31 मार्च 2020 तक जारी रहेगी। किसानों को अब डीएपी का एक बैग 1150 रुपये का मिलेगा।
गेहूं की फसल के लिए अब किसानों में डीएपी खाद की भारी मांग होगी। कत्याल के अनुसार, हैफेड किसानों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले डीएपी और यूरिया उर्वरक मुहैया करा रहा है।
POSTED BY
RANJANA