उद्योगों में लोगों को 75% आरक्षण देने की तैयारी: हरियाणा सरकार
प्रदेश के निजी उद्योगों में हरियाणा सरकार स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण लागू करने की तैयारी कर रही है। दिल्ली के हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में 17 फरवरी से पहले 75 फीसदी आरक्षण के फैसले को सुनिश्चित करने पर सहमति बनी है। इसके लिए उद्योगपतियों की सहमति से राज्य सरकार एक नीति बनाएगी। 17 फरवरी को राज्य में बजट सत्र शुरू हो जाएगा। बता दे बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृहमंत्री अनिल विज सहित सभी मंत्री मौजूद थे।
RANJANA