हरियाणा की नई भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल हुआ समापक
हरियाणा की नई भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल समापक हो गया है। भाजपा हाईकमान ने भी सीएम मनोहर लाल की नई कैबिनेट को अपनी मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री की पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात हुई। शाह के निवास पर हुई बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ. अनिल जैन, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे।
बैठक के दौरान सीएम ने मंत्रिमंडल में शामिल विधायकों के बारे मे पूरी जानकारी दी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा और निर्दलियों में से मंत्रिमंडल में शामिल विधायकों के बारे में भी बताया। मंत्रिमंडल में युवा नेताओं के साथ ही अनुभवी चेहरों को भी प्रधानता दी गई है। शाह की मुहर के बाद मंत्रिमंडल को 12 या 13 नवंबर को शपथ दिलाई जा सकती है। अभी सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम ही कार्यभार संभाले हुए हैं।
POSTED BY
RANJANA