‘हम नया पाठ लिखने वालों में है, पेज छोड़ने वालो में से नहीं हैं: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी दौरान उन्होंने एक मीडिया समिट को संबोधित किया और इसमें सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने अयोध्या मामले से लेकर नागरिक संशोधन बिल तक की चर्चा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम नया पाठ लिखने वालों में है, पेज छोड़ने वालो में से नहीं हैं, हम देश के योग्यता, संसाधन और देश के सपनों पर भरोसा करने वाले लोग हैं। हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ देशवासियों के बेहतर भविष्य के लिए देश में उपलब्ध हर संसाधन का उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं।’
POSTED BY
RANJANA