हम गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा करेंगे: अमित शाह
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव गरीबों के अपने पक्के घर के सपने को पूरा करने का चुनाव है. यह चुनाव गरीबों को आयुष्मान योजना से उनके मुफ्त इलाज का अधिकार छीनने वालों को सत्ता से हटाने का चुनाव है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए, जहां झुग्गी है वहीं मकान देने का काम नरेन्द्र मोदी जी करने वाले हैं. एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो गया है, जिससे हजारों झुग्गियों को मकान देने की शुरुआत हो गई है.’
POSTED BY
RANJANA