हमें सत्ता में बराबरी से हिस्सा चाहिए: राउत

शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने साफ किया कि मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस शिवसेना को स्वीकार नहीं हैं। आगे राउत ने कहा, ‘‘वह (फडणवीस) चाहें तो कल ही डिप्टी सीएम बन सकते हैं। आधी सदी से हम विरोध झेल रहे हैं, लेकिन आज तक किसी को खत्म करने की भाषा बोलने वाला नहीं मिला। इन्हें (फडणवीस) शिवसेना को खत्म करना है। शिवसेना को ही नहीं, बल्कि विरोधियों समेत मित्रों को भी खत्म करना है। खुद की पार्टी में चुनौती बन रहे नेताओं को खत्म करना है। अहंकारी का अहंकार उतारने का यही उचित समय है।’’

साथ ही भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर राउत ने कहा, ‘‘कैसा गठबंधन? सीटों के बंटवारे में उन्होंने हमें कम सीटें दीं। 25 सीटें ऐसी थी, जहां जीतने की संभावना ही नहीं थी। बाकी जगहों में से 32 सीटों पर इनके बागियों ने हमें हराया। क्या आप इसे गठबंधन कहते हैं? इसी वजह से भले ही वे अपने शब्द भूल गए हों, हम उन पर मजबूती से कायम हैं। सत्ता में हमें बराबरी से हिस्सा चाहिए।’’

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *