हनुंग टॉयज के प्रमोटर अशोक कुमार बंसल पत्नी समेत लिए गए हिरासत में
दिल्ली एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने कर्ज में डूबी हनुंग टॉयज एंड टेक्सटाइल लिमिटेड के प्रमोटर अशोक कुमार बंसल को पत्नी अंजू के साथ रविवार को कस्टडी में ले लिया है। यह कार्रवाई पंजाब नेशनल बैंक की ओर से लुकआउट सर्कुलर जारी किए जाने के बाद की गई।
बता दे कंपनी पर पीएनबी के मार्ग दर्शन वाले 15 कर्जदाताओं के समूह का 2,300 करोड़ रुपये बकाया है। अकेले पीएनबी ने 599 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है।
POSTED BY
RANJANA