हनी ट्रैप : एसआईटी जांच की रफ्तार करेगी तेज

हनी ट्रैप में फंसकर महिलाओं के हाथों ब्लैकमेल होने वाले नेताओं और अफसरों को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी है। तो वहीँ ज्यादातर अफसरों को छुट्टी के दिन चुपचाप आने को कहा गया है और महिलाओं द्वारा बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो को सामने रखकर एसआईटी अफसरों से पूछेगी कि वीडियो में आप हैं या नहीं। साथ ही अफसरों से महिलाओं के एनजीओ को दिए गए काम के दस्तावेज दिखाकर भी सवाल किए जाएंगे।

बता दे इंदौर पुलिस ने नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन, बरखा सोनी, आरती दयाल और मोनिका यादव को गिरफ्तार किया था। ब्लैकमेल करने की धमकी देकर आरती दयाल ने इंजीनियर से तीन करोड़ रुपए मांगे थे। साथ ही उनके पास से कई पूर्व मंत्रियों, कुछ कारोबारियों और मध्यप्रदेश के एक दर्जन आईएएस अफसरों के ऑडियो-वीडियो मिले थे। अब एसआईटी जांच की रफ्तार तेज करने के मूड में है।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *