हथियारों की कमी अब बीते दिनों की बात है: सेना प्रमुख जनरल नरवणे
पिछले दो सालों में भारतीय सेना ने गोला बारूद आदि हथियारों की कमी को पूरा कर लिया है और अब वह हथियार खरीदने की प्रतिस्पर्द्धा में है. सूत्रों के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि हथियारों की कमी अब पुराने दिनों की बात है.
इस दौरान उन्होंने कहा, सरकार ने अच्छी पहल की और सेना के उप-प्रमुखों को गोला बारूद की खरीद के लिए आपातकालीन अधिकार दिए. इसका परिवर्तन यह हुआ कि हथियार संबंधी सभी मुद्दों को ठीक कर दिया गया क्योंकि खरीद में तेजी लाई गई.’
RANJANA