हजारों करोड़ लूटने वालों को बचाने के लिए लगाई हर तिकड़म -PMC
कुछ दिनों पहले आरबीआई ने मुंबई के जिस पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के लोन बांटने पर पाबंदी लगाई थी, उसके खिलाफ दर्ज FIR में बड़े खुलासे हुए हैं. बैंक ने बड़े पैमाने पर कंपनियों को लोन बांटा है. यह रकम जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. FIR में 4355 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की बात उजागर हुई है.
FIR में बताया गया है कि सिर्फ एक HDIL को 44 खातों के जरिए लोन बांटा गया. गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद से सिर्फ 10 खातों की जांच हो पाइ है. 44 खातों की रकम छुपाने के लिए 21,049 डमी खाते बने.
होश उड़ा देने बाली बात यह है कि 21,049 डमी खाते बैंक के CBS से लिंक नहीं किए गए थे. बैंक के एडवांस मास्टर इन्डेंट सॉफ्टवेयर में 44 बड़े खातों के बदले 21049 डमी खाते मिले हैं.
POSTED BY
RANJANA SHRIVASTAV