सड़कों की गुणवत्ता सुधारने दूसरे राज्यों की तकनीक अपनाएगा मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री कमलनाथ की अच्छी शिक्षा के बाद मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए अब केरल सहित अन्य राज्यों की तकनीक का भी अध्ययन करेगा। मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह समीक्षा बैठक में केरल की तकनीक का उदाहरण दिया था। विभागीय इंजीनियरों ने दूसरे राज्यों की तकनीक का भी ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है।
जल्दी ही इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। विभागीय सूत्रों का यह भी कहना है कि केरल में मप्र की तुलना में बारिश का भले ही औसत ज्यादा है, लेकिन वहां की भौगोलिक स्थिति भी काफी भिन्न है। हमारे यहां सड़कों के टिकाऊपन अथवा उनकी लंबी उम्र में सबसे बड़ी बाधा जमीन में मौजूद ‘ब्लैक कॉटन सॉइल” है। इसके कारण सड़कों की मजबूती ज्यादा नहीं टिक पाती, जबकि केरल में ऐसा नहीं है,
POSTED BY
RANJANA