सड़कों का ऑडिट करवाएगी सरकार: पंजाब सरकार
प्रदेश में लिंक सड़कों को तेजी से बनवाया जा रहा है। इसी दौरान सरकार ने इन सड़कों के निर्माण को लेकर आडिट करवाने का निर्णय लिया है। इसलिए कि यह पता चल सके कि सड़कों को बनाने के काम में अधिकारियों ने अपना उत्तरदायित्व पूरी तरह से निभाया है या नहीं। विभाग आडिट के दौरान चेक करेगा कि किस ठेकेदार से कितनी लंबाई की सड़क बनवाई गई और ठेकेदार ने सड़क बनाते समय मानकों का ध्यान रखा है या नहीं। इसके अतिरिक्त सड़क बनाने के समय कैसे सामग्री का प्रयोग किया।
यदि किसी अधिकारी के क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी मिलती है ताे विभागीय कार्रवाई की जाएगी और कर्मचारी सर्विस रूल्स के नियमों सेक्टर-7 या 8 के तहत चार्जशीट भी किया जाएगा।
RANJANA