स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर बोला हमला: झारखण्ड
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रंका हाई स्कूल मैदान में भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है, इसी दौरान उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद भाजपा व नरेंद्र मोदी की सरकार ने राष्ट्र निर्माण व सभी वर्गों के सम्मान देने तथा साथ लेकर चलने की योजना पर कार्य कर रही है। पिछली सरकारें राष्ट्र विरोधी ताकतों को बल देने वाला कार्य करती रही हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विरोधियों के बहकावे में नहीं आएं। वह सभी अपने घर में तिजोरी भरने के लिए आप सभी को भ्रम में डालकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। ईरानी ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार सभी वर्ग का उत्थान चाहती है। महिलाओं, युवाओं, गरीबों और हर तबके के लोगों के विकास का काम भाजपा की सरकार में हो रहा है।
POSTED BY
RANJANA