स्टूडेंट लोन पर ब्याज भुगतान पर लगी अस्थायी रोक: ट्रंप प्रशासन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयोजित न्यूज कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रंप प्रशासन ने अस्थायी तौर पर अगले 60 दिनों के लिए छात्रों को दिए गए लोन के भुगतान व ब्याज पर रोक लगा दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो यह अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
ट्रंप ने कहा कि देश भर में स्कूलों को बंद किया गया है और इसलिए अमेरिकी शिक्षा विभाग की ओर से अब छात्रों के लिए स्टैंडर्ड टेस्ट के प्रावधान पर रोक लगा दी गई है। इसके अतिरिक्त अमेरिका में टैक्स की डेडलाइन 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
RANJANA