स्वैच्छिक पेंशन स्कीम को मंजूरी दी जा चुकी है: निर्मला सीतारमण
सरकार छोटे और सीमांत किसानों के लिए पेंशन योजना लाने की तैयारी में है। इसी दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ग्रामीण सेक्टर को आय सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्वैच्छिक पेंशन स्कीम को मंजूरी दी जा चुकी है। यह स्कीम संपूर्ण देश में लागू की जाएगी। वित्त मंत्री बताया कि इसी तरह की एक और योजना के तहत छोटे दुकानदारों और स्वरोजगार में लगे लोगों को भी आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
लोकसभा को वित्त मंत्री ने बताया, इकोनॉमी की हालत पर श्वेत पत्र जारी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इकोनॉमी में ढांचागत सुधार से विकास को गति मिलेगी, जिससे संगठित और असंगठित क्षेत्र में नए रोजगार पैदा होंगे।
POSTED BY
RANJANA