स्मृति ने कहा, बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री वाली करीब 377 वेबसाइटों को हटाया गया
राज्यसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, बच्चों से जुड़ी भद्दी सामग्री वाली करीब 377 वेबसाइटों को हटा दिया गया है और बाल उत्पीड़न के संबंध में 50 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं
शून्यकाल के दौरान अन्नाद्रमुक सदस्य विजिला सत्यानंद द्वारा इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री का मुद्दा उठाए जाने पर यह भी कहा कि इस तरह की किसी भी घटना की उन्हें तत्काल सूचना दी जाए ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके. इसी दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें ऐसी चीज़ो से बचाना जरूरी है लेकिन पोर्नोग्राफी तक आसानी से पहुंच के कारण बच्चों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं.
POSTED BY
RANJANA