स्मृति ईरानी ने कहा, नहीं बढ़ाए जाएगी आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या
विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि न तो राज्यों में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या बढ़ाने और न ही वर्करों के मानदेय में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है। इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, आज की तारीख तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 13.99 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को मंजूरी दी जा चुकी है। इनमें से 13.77 केंद्र संचालित हैं। वर्तमान में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मंजूर केंद्रों की संख्या में वृद्धि का कोई प्रस्ताव नहीं है।’
POSTED BY
RANJANA