स्मार्ट बैंडेज पुराने जख्मों को भरने में होगी मददगार
वैज्ञानिकों ने एक ऐसी पट्टी विकसित की है, जिसे बिना किसी तार के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। किसी स्मार्टफोन के आकार वाले इस प्लेटफार्म के द्वारा जख्मों तक विविध दवाओं की आपूर्ति की जा सकती है। इस उपाय से ना सिर्फ पुराने जख्मों को ठीक किया जा सकता है वरन् उपचार की मौजूदा प्रणालियां तक बदल सकती हैं।
बता दे यह एक ऐसी उन्नत पट्टी है, जिससे उन जख्मों को भी ठीक किया जा सकता है, जो जल्दी नहीं भरते।
RANJANA