स्मार्ट छड़ी, बुजुर्गों को गिरने से बचाएगी
आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने एक ऐसी स्मार्ट छड़ी बनाकर तैयार की है, जो बुजुर्गों को गिरने से बचाएगी। आपको बता दे यह छड़ी कठिनाई के समय उनके करीबियों, बच्चे और देख भाल करने वाले को संदेश भी भेजेगी। इसमें आरएफआईडी टैग लगा है जो उन्हें उनके जरूरी सामान खोजने में भी सहायता करेगी।
इस एप आधारित समाधान में पेश किया गया कि सोशल नेटवर्क पर बुजुर्गों को इस तरह से जोड़ा जाए कि युवा और एनजीओ उनसे जुड़कर जरूरत के हिसाब से सहायता कर सकें।
RANJANA