स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने टीवी को किया लॉन्च

भारतीय बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अपने टीवी को लॉन्च कर दिया है। Motorola TV को 6 मॉडल्स 32 इंच, 43 इंच FHD, 43 इंच UHD, 50 इंच UHD, 55 इंच UHD और 65 इंच UHD में लॉन्च किए गए हैं। इसके बेस 32 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत Rs 13,999 रखी गई है। इसके 43 इंच FHD मॉडल की कीमत Rs 24,999 है। वहीं, इसके 43 इंच UHD मॉडल की कीमत Rs 29,999 है।

आपको बता दे इसके 50 इंच UHD मॉडल की कीमत Rs 33,999 रखी गई है, जबकि इसके 55 इंच UHD मॉडल की कीमत Rs 39,999 रखी गई है। इसके सबसे बड़े 65 इंच UHD मॉडल की कीमत Rs 64,999 रखी गई है। इसे 29 सितंबर से शुरू हो रहे Flipkart Big Billion Days सेल में उपलब्ध कराया जाएगा।

Moto TV को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च किया गय है। इसमें यूजर्स अपने मनपसंद के ओवर द टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स और एंड्रॉइड ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं। Moto TV में Netflix, Amazon Prime Video, Hotstar जैसे ऐप्स को इंस्टॉल करके लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवीज को स्ट्रीम किया जा सकता है। इसमें HDR 10, autotuneX डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो 1.07 बिलियन कलर्स के साथ उपलब्ध होगा। यूजर्स इसमें हाई क्वॉलिटी वीडियो को एक्सपीरियंस कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *