स्पेन में कोरोना वायरस से एक लाख से अधिक लोग हुए संक्रमित
स्पेन में कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से एक लाख 15 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं. वही, अब तक 8 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस बीच यहां के वृद्धा आश्रम की स्थितियां बहुत खराब है. यहां आश्रमों की देखभाल करने वाले लोग नहीं है. इसके अतिरिक्त अस्पताल से भी खाली हाथ वापस आना पड़ रहा है. क्यूंकि स्पेन के अधिकतर सभी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार चल रहा है, ऐसे में आम बीमारियों का यहां इलाज नहीं हो रहा हैं.
वही, मैड्रिड के एक नर्सिंग होम में 3 हजार लोगों की मौत हो गई. जिसमें 2 हज़ार लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. यद्पि यह दावा किया जा रहा है कि इसमें से कई लोगों की जांच नहीं हुई थी. अब वहां के हॉस्पिटल केयर होम के लोगों को एडमिट नहीं कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, केयर होम में रहने वाले 40 फीसदी लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.
RANJANA