स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने दिया बयान

स्पाइसजेट के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह का कहना है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते एविएशन बाजारों में से एक है। तो वहीँ सरकार को अब इसे दुनिया में प्रतिस्पर्धी बनाने के प्रयास करने चाहिए। साथ ही टैक्स घटाकर इसकी शुरूआत की जा सकती है।
वहीँ सिंह ने कहा- मुझे लगता है कि एविएशन सेक्टर के लिए टैक्स की दरें घटाकर इसे रोजगार देने वाले सेक्टर के नजरिए देखना अहम होगा।भारतीय एविएशन सेक्टर को बाकी देशों के मुकाबले प्रतिस्पर्धी बाने की मांग हम लंबे समय से कर रहे हैं। भारत अकेला ऐसा देश है जहां हवाई ईंधन पर करीब 35% टैक्स लगता है। बता दे पिछले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अजय सिंह अमेरिका गए थे और बिजनेस डेलिगेशन में शामिल थे। साथ ही उन्होंने कहा कि रिपेयरिंग के लिए भारत बड़ा अंतरराष्ट्रीय बेस बन सकता है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। यह समझना जरूरी है कि ज्यादा टैक्स लगेगा तो कोई काम नहीं करवाएगा। इससे रेवेन्यू नहीं मिलेगा, रेवेन्यू नहीं आएगा तो टैक्स भी नहीं मिलेगा।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *