स्टार्टअप कंपनी ने कोरोना से बचाव के लिए बनाई एफएफपी किट: देहरादून
देहरादून की स्टार्टअप कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से निपटने के लिए फुल फेस प्रोटेक्ट किट तैयार की है। इस किट का प्रयोग कोरोना योद्धा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए करेंगे। बता दे स्टार्टअप कंपनी ने पांच सौ किट बनाकर तैयार की हैं। इसके साथ ही इसकी मांग भी आने लगी है।
देहरादून की स्टार्टअप कंपनी सनफॉक्स टेक्नोलॉजी ने न्यूयार्क की कंपनी की मदद से एफएफपी किट तैयार की हैं। सूत्रों के अनुसार, एफएफपी किट तीन पृथक-पृथक गुणवत्ता में बनाई जा रही हैं। नो प्रॉफिट नो लॉस पर यह बाजार में मुहैया कराई जा रही हैं। कोरोना वायरस से बचाव कार्य में लगे डॉक्टर, पैैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही पुलिस व अन्य कर्मचारी इसका प्रयोग कर सकते हैं।
RANJANA