सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को ख़ास बताते हुए 100वां टी20 खेलने पर दी बधाई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को उनके 100वें इंटरनेशनल टी20 मुकाबला खेलने पर बधाई दी वहीँ गांगुली ने रोहित को भारत क्रिकेट के लिए बहुमूल्य बताया है। रोहित ने गुरुवार को अपना 100वां इंटरनेशनल टी20 मुकाबला खेला और वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने है।
बता दे रोहित शर्मा भारत की तरफ से 100 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है। साथ ही भारत की तरफ से सबसे पहले 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का गौरव टी20 महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हासिल किया है।
POSTED BY : KRITIKA