सोने की कीमत 16 साल में छह गुना बड़ी
इस बार धनतेरस 25 अक्टूबर को पड़ रही है तो वहीँ यह एक ऐसा शुभ पर्व है जब लाखों भारतीय सोना या तो व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए या फिर निवेश के लिहाज से खरीदते हैं। वहीँ पिछले 16 साल की बात करें तो सोने की कीमतों में छह गुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है।
बता दे 2004 में सोने की कीमत 5,850 रुपए प्रति 10 ग्राम थी वहीँ अब यह बढ़कर 39,000 रुपए के आसपास है। इस तरह देखें तो यदि किसी व्यक्ति ने 2004 में 1.5 लाख रुपए सोने में निवेश किए होंगे तो उस समय उसने 256.4 ग्राम सोना खरीदा होगा। आज इस 256.4 ग्राम सोने को बेचने पर 10 लाख रुपए से अधिक मिल सकते हैं। साथ ही बता दे पिछले महीने सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 40,000 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।
वहीँ निवेश के अन्य विकल्प ने इसी अवधि में सेंसेक्स ने 7.92 गुना रिटर्न दिया है।
POSTED BY : KRITIKA