सैमसंग मार्केट में लाया सबसे महंगा टीवी
मार्केट में सैमसंग लाया सबसे महंगा टीवी. सैमसंग ने माइक्रो एलईडी डिस्प्ले द वॉल की लंबी रेंज पेश की है. बता दे द वॉल सीरीज के जरिये कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज और रेश्यो साइज के टीवी लॉन्च किए हैं. सीरीज का पहला टीवी 146 इंच 370.8 सेमी का है, जो 4k हाई डिफिनिशन वाला होगा. वहीं दूसरा टीवी 6k हाई डिफिनिशन वाला 219 इंच 556 सेमी का होगा. वहीं तीसरा टीवी 292 इंच का 8k हाई डिफिनिशन वाला होगा. वॉल सीरीज के टीवी 0.8 पिक्सल पिच तकनीकी के साथ आते हैं.
POSTED BY
RANJANA