सैन्याधिकारियों से भी श्रीनगर बादामी बाग में मिलेगा डेलिगेशन
यूरोपीय यूनियन सांसदों का एक दल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर श्रीनगर पहुंचा और साथ ही पहुंचकर दल सीधे होटल गया और वहीँ बताया जा रहा है कि इस डेलिगेशन का कुपवाड़ा दौरा टल गया है। बता दे यह दल बादामी बाग स्थित सैन्य छावनी भी जाएगा जहां यह सेना के अधिकािरयों से मिलेगा। इस मुलाकात के दौरान जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, एलओसी पर घुसपैठ और पाकिस्तानी सेना द्वारा जंगबंदी का उल्लंघन किए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। वहीँ बादामी बाग सैन्य छावनी में ही सेना की चिनार कोर का मुख्यालय है जिसमे यह प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी राजभवन में मिलेगा।
तो वहीँ दौरे की तैयारियों से जुड़े स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल डल झील के पास स्थित एक होटल में रुकेगा और वहीं पर स्थानीय नागरिक समाज, विभिन्न सामाजिक संगठनों समेत करीब 14 प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेगा।
POSTED BY : KRITIKA