सैनिटाइजर चैंबरों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के प्रयोग पर लगाई रोक: पंजाब सरकार
पंजाब के अलग अलग जगहों में सैनिटाइजर चैंबरों में पानी के साथ मिलाकर सोडियम हाइपोक्लोराइट के किए जा रहे स्प्रे पर प्रदेश सरकार ने तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। इस तात्पर्य का पत्र स्वास्थ विभाग द्वारा प्रदेश के सभी डिप्टी कमिश्नरों व सिविल सर्जनों को प्रभावशील कर दिया गया है।
कोरोना वायरस को ख़त्म करने लिए सैनिटाइजर चैंबरों में बिना किसी मापदंड व स्वास्थ विभाग से स्वीकृत लिए बिना प्रदेश के अलग अलग संगठनों द्वारा उक्त केमिकल का प्रयोग किया जा रहा था। पानी के साथ चैंबरों में फुहार किए जा रहे सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल को कम रखे जाने के कारण इसका प्रभाव वायरस पर नहीं पड़ता।
यदि केमिकल की मात्रा बढ़ाई जाती है तो वह त्वचा, आंख व कपड़ों के लिए नुकसानदायक है। इसको देखते हुए शनिवार की शाम पंजाब सरकार के सेहत सचिव अनुराग अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में चिंता व्यक्त की गई थी।
RANJANA