सेवा सप्ताह के आयोजन पर सफ़ाई कर्मचारियों को सम्मानित करेगा -NDMC

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने मंगलवार से सेवा सप्ताह का आयोजन किया. ये आयोजन नई दिल्ली के अंतराष्ट्रीय टीका केंद्र में किया गया. इस मौक़े पर घोषणा की गई कि पूरे सप्ताह नई दिल्ली नगर पालिका परिषद इलाक़े में ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘सिंगल यूज़ प्लॉसटिक से मुक्ति’, ‘जल संरक्षण’ से संबंधित तमाम योजनाओं के बारे में आम लोगों को जागरूक किया जाएगा.

साथ ही आयोजन की मुख्य अतिथि एनडीएमसी सचिव रश्मी सिंह थीं साथ ही अंतराष्ट्रीय टीकाकरण एवं रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यू के प्रभारी डॉ सुमित दुबे भी मौजूद रहे, जिन्होंने मौजूद एनडीएमसी कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा और पूरे केंद्र को सिंगल यूज़ प्लॉस्टिक से मुक्ति की शपथ दिलाई. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक देश को सिंगल यूज़ प्लॉस्टिक से मुक्‍त करने का लक्ष्‍य तय किया है.

15 अगस्‍त को लाल किले से पीएम मोदी ने देशवासियों से सिंगल-यूज प्‍लास्टिक का उपयोग न करने का आह्वान किया था. महात्‍मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में 2 अक्‍टूबर, 2019 से देश में सिंगल-यूज प्‍लास्टिक उत्‍पादों पर प्रतिबंध लग जाएगा इसकि घोषणा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पहले ही कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *