सेब किसानों के आएंगे अच्‍छे दिन-मोदी

मोदी सरकार ने कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्‍य में समृद्धि के लिए नए-नए कदम उठा रही है. अब नमो सरकार ने राज्‍य में सेब उत्‍पादक किसानों को फायदा उठाने के लिए यह कदम उठाया है, जिसके चलते निर्णय लिया गया है कि सरकार सीधे किसानों से 12 लाख मीट्रिक टन सेब खरीदेगी. इससे सेब उत्‍पादकों को करीब 2000 करोड़ का सीधे लाभ होगा.

आपको बता दे सेब उत्पादकों के लिए विशेष बाजार मूल्य इंटरवेंशन योजना की घोषणा की गई है. सरकार ने तय किया है कि 12 लाख मीट्रिक टन सेब सीधे किसानों से खरीदेगी और फसल की राशि सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी. यदि उन्‍हें बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और किसानों को अपनी फसल का सीध लाभ मिलेगी. इससे सेब उत्पादकों को करीब 2,000 करोड़ रुपये का लाभ होगा.

इसके साथ ही मोदी सरकार ने यह भी फैसला लिया गया है कि मेवे व सेब के किसानों और व्‍यापारियों की आय बढ़ाने के लिए 8000 करोड़ रुपये का निवेश भी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *