सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ
पूरे विश्व कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से लड़ाई लड़ रहा है. वही, भारत में तीन मई तक लॉकडाउन जारी है. कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध लागू युद्ध के बीच दो पड़ोसी देशों के बीच सरहद पर भी खींचतान चल रही है. निरन्तर सीजफायर उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं.
खींचतान के बीच जम्मू कश्मीर दौरे पर भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान पर पलटवार किया था. भारतीय सेना प्रमुख ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा था , ‘ये हतभाग्य है कि ऐसे समय में जब भारत सहित पूरी दुनिया घातक महामारी के संकट से लड़ रही है, हमारा पड़ोसी हमारे लिए मुसीबते खड़ा करना जारी रखे हुए है.’
अब पाकिस्तान ने भारतीय सेना प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पाकिस्तानी विदेश विभाग की प्रवक्ता आयशा फारूकी ने जनरल नरवणे के आरोप को खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि कश्मीर से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए यह आरोप लगाए गए हैं.