सेना ने ट्रक के लिए विकसित किया इंटीग्रेटेड सेफ्टी सिस्टम, हादसों में आएगी कमी
सेना ने सैन्य परिवहन के दौरान होने वाले हादसे रोकने के लिए इंटीग्रेटेड सेफ्टी सिस्टम बनाया है। इस सिस्टम के सेना के ट्रकों में लगने बाद चालक इसे शराब पीकर या बिना सीट बेल्ट बांधे नहीं चला सकेंगे। यह सिस्टम चालक के अल्कोहल पीने की देख-भाल करता है। बता दे सिस्टम को सेना के कैप्टन ओंकार काले और उनकी टीम ने मिलकर तैयार किया है।
इसी दौरान इस इंटीग्रेटेड सेफ्टी सिस्टम का प्रयोग भारतीय सेना के लिए जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री में निर्मित ट्रकों में किया गया और सफल भी रहा। सेना के अधिकारियों का कहना है, इससे हादसों में कमी आएगी।