सेना कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है: आर्मी चीफ

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इस दौरान आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि सेना कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूर्णतया तैयार है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी शक्ति झोंक देगी. साथ ही उन्होंने कहा है कि सेना सिर्फ 6 घंटे की नोटिस पर आईसोलेशन वॉर्ड और आईसीयू तैयार कर सकती है. नरवणे के कहा, सेना को जब भी लोगों की सहायता के लिए बुलाया जाएगा वे तत्काल आ जाएंगे. इसके अतिरिक्त सर्विलांस और आइसोलेशन की उत्पादकता को बढ़ा भी सकते हैं’.

नरवणे ने कहा, सेना हर दिन स्थिति की आलोचना कर रही है. उन्होंने कहा कि उनके सारे आर्मी कमांडर, प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर और एडवाइज़र लगातार बैठक कर रहे हैं और इस मुद्दे पर बातचीत की जा रही है.

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *