सेंसेक्स 163.68 अंक की उछाल पर वही निफ्टी पंहुचा 11,000 के पार
बैंकिंग और वाहन क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों की लिवाली से उत्साहित बीएसई सेंसेक्स सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 163.68 अंक या 0.44 फीसद की बढ़त के साथ 37145.45 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 56.85 अंक या 0.5 फीसद की बढ़त के साथ 11,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। यह 11003.05 अंक पर बंद हुआ।
आपको बता दे कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स अपने पिछले बंद की तुलना में 12.29 अंक की गिरावट के साथ खुला। हालांकि, जल्द ही इसमें सुधार देखने को मिलेगा और कारोबार के दौरान यह एक समय में 37,244.08 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। कारोबार बंद होने के समय यह पिछले दिन की तुलना में 163.68 अंक की उछाल के साथ 37145.45 अंक पर बंद हआ।
सेंसेक्स पर यस बैंक, मारुति, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और टीसीएस के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।