सूर्य के सामने से गुजरा बुध ग्रह दिखा तिल के जैसा
दुनियाभर में सोमवार को एक दुर्लभ खगोलीय घटना देखने को मिली, जब सूर्य के सामने से बुध ग्रह गुजरा। तो वहीँ यह घटना 11.35 मिनट जीएमटी पर शुरू हुई और करीब 5.5 घंटे तक चली जिसके कारण दुनियाभर में इसे काफी देर तक देखा जा सका। वहीँ इस घटना के दौरान बुध ग्रह सूर्य पर किसी तिल के समान दिखाई दिया है।
बता दे ऐसी स्थिति 100 साल में सिर्फ 13 बार होती है। इसे देखने के लिए दुनियाभर के खगोलविद् अपने उपकरणों के साथ तैयार रहे वहीँ ऐसा अगली बार 2032 में होगा। बुध का व्यास सूर्य के व्यास की तुलना में 0.5 फीसद है। जब इसे धरती से देखा जाता है, तो यह एक छोटे से बिंदु के रूप में दिखाई देता है।
POSTED BY : KRITIKA