सूडान फैक्ट्री हादसे में भारतीयों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख
सूडान की राजधानी खारतूम की एक फैक्ट्री में एक भीषण हादसा हुआ. इसमें 23 लोगों की मौत हो गई. इसमें 18 भारतीय भी शामिल हैं. इसी दौरान सूडान में हुए धमाके के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, सूडान के चीनी मिट्टी के कारखाने में हुए विस्फोट को लेकर बहुत दुखी हूं, जहां कई भारतीय मजदूर मारे गए और कुछ घायल भी हो गए हैं. मेरी सांत्वना उनके बहादुर परिवारों के साथ जबकि घायलों के साथ मेरी दुआएं हैं. इस घटना से प्रभावित हर व्यक्ति को भारतीय दूतावास को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा है.
POSTED BY
RANJANA