सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जाएगा: सीएम मनोहर लाल
प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में राज्य के कर्मियों को उत्साहित करने, नागरिकों को डिजीटल सुविधा देने व वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की, जिससे कर्मी सुधार की जरुरत के अनुसार अपने सुझाव दें सकें तथा इन सुझावों को प्राप्त करने के लिए जल्द ही एक वेबसाइट भी शुरू की जाएगी। इसी दौरान उन्होंने राज्य के कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की, जिसके तहत राज्य स्तर पर, जिला स्तर व विभागीय स्तर पर प्रथम, द्धितीय व तृतीय श्रेणी के कर्मियों को पुरस्कार अगले 25 दिसंबर, 2020 को दिया जाएगा।
POSTED BY
RANJANA