सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर फिर की फायरिंग : इराक
पिछले 24 घंटे के दौरान इराकी सुरक्षाबलों द्वारा की गई कार्रवाई में 13 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है। तो वहीँ आठ लोगों की मौत जहां सोमवार को हुई वहीं मंगलवार तड़के पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक व्यक्ति वह भी है जो एक प्रदर्शनकारी के जनाजे में शामिल था। बता दें कि सरकार के खिलाफ अक्टूबर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में अब तक 260 इराकियों की मौत हो चुकी है।
साथ ही प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार भ्रष्ट है और वह विदेशियों के हित में काम कर रही है। वहीँ ताजा हिंसा प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी की उस अपील के एक दिन बाद हुई, जिसमें उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपना आंदोलन खत्म करने का अनुरोध किया था। आगे सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार का हमला इमाम हुसैन श्राइन से लगभग 2 किलोमीटर दूर कर्बला के एजुकेशन स्क्वायर में हुआ था जहां प्रदर्शनकारियों ने अपने बैठने के लिए टेंट लगाया था।
POSTED BY : KRITIKA